CUET UG 2024: स्थगित हुई दिल्ली परीक्षा केंद्रों के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा, अब 29 मई को कराने की NTA ने की घोषणा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडर-ग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए दिल्ली में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा स्थगित (CUET UG 2024 Postponed) कर दिया है। एजेंसी ने इस सम्बन्ध में मंगलवार 14 मई की देर शाम नोटिस जारी करते हुए दिल्ली एग्जाम सेटर्स के लिए परीक्षा की संशोधित तारीख 29 मई की घोषणा की।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स पर सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडर-ग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के लिए दिल्ली में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा स्थगित (CUET UG 2024 Postponed) कर दिया है। एजेंसी द्वारा परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले यानी मंगलवार, 14 मई 2024 को नोटिस जारी करते हुए दिल्ली एग्जाम सेटर्स के लिए CUET UG 2024 परीक्षा की संशोधित तारीख 29 मई की घोषणा की।
यह भी पढ़ें - CUET UG 2024 Exam Guidelines: आज से शुरू हो रही है सीयूईटी यूजी एग्जाम, परीक्षा के लिए ये हैं जरूरी दिशा-निर्देश
CUET UG 2024 Postponed: अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित हुई परीक्षा
NTA द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित (CUET UG 2024 Postponed) किए जाने को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार केमिस्ट्री-306, बॉयोलॉजी-304, इंग्लिश-101 और जनरल टेस्ट-501 के प्रश्न-पत्रों का दिल्ली परीक्षा केंद्रों पर होने वाले आयोजन को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित किया जाता है। इन पेपरों का आयोजन दिल्ली के केद्रों पर अब 29 मई को किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NTA इन पेपरों में सम्मिलित होने के लिए संशोधित प्रवेश पत्र (CUET UG 2024 Revised Admit Card) जारी किए जाने की घोषणा की है।
बता दें कि देश भर के बनाए गए सेंटर्स पर सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन आज यानी बुधवार, 15 से 18 मई तक किया जाना है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों को लिए प्रवेश पत्र (CUET UG 2024 Admit Card) NTA ने दो दिन पहले ही यानी 13 मई को जारी कर दिए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव कर दिया। उम्मीदवार वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।