Move to Jagran APP

Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन शेड्यूल जारी, 28 नवंबर से करें आवेदन

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके अनुसार पैरेंट्स एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए 28 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। साथ ही उन्हें 25 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा। पूरा टाइमटेबल देखने के लिए पैरेंट्स को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:43 PM (IST)
Hero Image
Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल रिलीज
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जारी किया गया है। राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। साथ ही अहम तारीखों को नोट करके रख सकते हैं। इसके बाद, जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है तो वे अप्लाई कर सकते हैं। 

Delhi Nursery Admission 2025-2026: इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

निदेशालय की ओर से जारी प्रोगाम के अनुसार दिल्ली नर्सरी दखिले की प्रक्रिया इस बार 25 नवंबर, 2024 से शुरू होगा। इस तारीख तक सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट और निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शरू हो जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2025-2026: इस तारीख तक करें आवेदन 

एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2024 तक चलेगी। इस अवधि में पैरेंट्स मनपसंद स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं। 14 मार्च, 2024 को नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2025-2026: ये मांगी है एज लिमिट 

दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) कक्षा में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है।

Delhi Nursery Admission 2025-2026: फीस में नहीं हुआ कोई बदलाव

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स को बतौर रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपये ही देनी होगी। निदेशालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इन 

प्राइमरी और कक्षा 1 सहित अन्य कक्षाओं में दाखिले के इच्छुक पैरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ें और समझे कि दाखिले से जुड़े नियम और शर्तें क्या हैं, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।