High Paying Career After 12th: बारहवीं के बाद करें ये कोर्स, लाखों में होगी सैलरी
High Paying Career After 12th बारहवीं के बाद अगर आप सफल कैरियर बनाना चाहते हैं और लाखों में सैलरी चाहते हैं तो वर्तमान में उभरते हुए क्षेत्रों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा एनालिटिक्स एथिकल हैकिंग से जुड़े विभिन्न कोर्स करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 10 May 2023 06:00 PM (IST)
Career after 12th: हमारे देश में अधिकतर 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद ही कैरियर निर्माण की योजना बनाई जाती है। 12वीं उत्तीर्ण करने के साथ ही बच्चों और अभिभावकों में यह विचार आने लगते हैं कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए किस कोर्स को करना बेहतर रहेगा। वर्तमान में सभी एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिसको करने के बाद तुरंत ही नौकरी के बेहतर अवसर मौजूद हों और उस क्षेत्र में अच्छा वेतन भी प्राप्त हो। वर्तमान समय में हमारे देश में भी बहुत से ऐसे कोर्सेज हैं जिनको करके आप लाखों में सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। हम कुछ ऐसे ही कोर्सेज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनको करने के बाद आप अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।
High Paying Career After 12th: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ हो रही है, जिसके चलते आने वाले वर्षों में इसमें लाखों नौकरियों का सृजन होगा। जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा विज्ञान एवं गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की है वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इस क्षेत्र में बैचलर इन एआई, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एवं एआई, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक आदि स्नातक कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप स्नातक के अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कर भी कर सकते हैं।
Career After 12th: डाटा एनालिटिक्स
12वीं के बाद आप डाटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में भी अपना कैरियर संवार सकते सकते हैं। वर्तमान समय में देश के साथ ही विदेश में भी डाटा साइंटिस्ट की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। इस क्षेत्र में स्नातक के साथ विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज मौजूद हैं। इन कोर्सेज को करने के बाद ही आपके पास रोजगार के ढेरों अवसर मौजूद होंगे।Career After 12th: एथिकल हैकर
आज हमारे देश में एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 73 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। इसकी संख्या वर्ष 2025 तक 90 करोड़ होने का अनुमान है। ऐसे में बैंक्स, सरकारी एजेंसियों एवं सभी लोगों के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एथिकल हैकर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट कोर्स करके आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ वर्तमान समय में स्नातक कोर्स के साथ-साथ बहुत से डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी मौजूद हैं। इस क्षेत्र में आप परमानेंट नौकरी के विभिन्न कंपनियों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम करके लाखों कमा सकते हैं।