Move to Jagran APP

DDA Admit Card 2020: 5 नवंबर से होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण 629 पदों के लिए आयोजित करेगा एग्जाम

DDA Admit Card 2020 डीडीए भर्ती 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट dda.org.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2020 10:35 AM (IST)
Hero Image
प्राधिकरण द्वारा विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर लिखित परीक्षा नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DDA Admit Card 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सीधी भर्ती विज्ञापन (01/2020/Rectt. Cell) के माध्यम से विभिन्न पे-मैट्रिक्स लेवल और समूहों ए, बी और सी में कुल 629 पदों पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्राधिकरण द्वारा 5 नवंबर से 12 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र सोमवार, 2 नवंबर को जारी किया। डीडीए भर्ती 2020 के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, dda.org.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड लिंक

यह भी पढ़ें - डीडीए भर्ती 2020: 629 पदों के लिए अधिसूचना और अन्य विवरण

ऐसे करें डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड

उम्मीदवारों को अपना डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये ‘जॉब्स’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर सम्बन्धित भर्ती के सेक्शन में एडमिट कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन में अपना डीडीए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड लिंक देख पाएंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

परीक्षा 5 नवंबर से 12 नवंबर तक

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 629 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कार्यक्रम 9 अक्टूबर 2020 को जारी किया था, जिसके अनुसार परीक्षा 5 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित होनी है। पदों के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम निम्नलिखित है-

प्रमुख घटनाक्रम

बता दें कि डीडीए ने ने 629 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना अप्रैल में जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 15 मई तक चली थी। परीक्षा तिथि की घोषणा 9 अक्टूबर को की गयी थी। इसके बाद प्रवेश पत्र 2 नवंबर को जारी किये गये।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो