DRDO CEPTAM 10 Result 2022: डीआरडीओ ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट टियर 1 सीबीटी के नतीजे घोषित किए
DRDO CEPTAM 10 Result 2022 डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने डीटीआरसी भर्ती के अंतर्गत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसटीए-बी) के 1075 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित सीबीटी टियर 1 के नतीजों की घोषणा सोमवार 19 दिसंबर को कर दी।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 07:54 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। DRDO CEPTAM 10 Result 2022: डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती के अंतर्गत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) द्वारा 1901 पदों की भर्ती (सं.CEPTAM-10/DRTC) के अंतर्गत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसटीए-बी) के 1075 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन हेतु निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित टियर 1 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। डीआरडीओ सेप्टम 10 में एसटीए-बी के लिए आयोजित सीबीटी के नतीजे सोमवार, 19 दिसंब को घोषित किए गए।
DRDO CEPTAM 10 Result 2022: इन स्टेप में देखें डीआरडीओ सेप्टम 10 एसटीए-बी रिजल्ट
डीआरडीओ सेप्टम द्वारा एसटीए-बी सीबीटी के नतीजों की घोषणा के साथ ही साथ परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1782 पर एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, उन्हें परिणाम देखने के लिए वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
DRDO CEPTAM 10 STB-B CBT टियर 1 रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक
जिन उम्मीदवारों को डीआरडीओ सेप्टम द्वारा सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सीबीटी टियर 1 परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें केंद्र द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अगले चरण यानि टियर 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो कि ट्रेड टेस्ट होगा। इस सम्बन्ध लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
बता दें कि डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती के अंतर्गत एसटीए-बी और टेक्निशियन-ए के कुल 1901 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 23 अगस्त 2022 को जारी की गई थी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 3 से 23 सितंबर 2023 तक चली थी। इसके बाद पहले चरण में टियर 1 सीबीटी का आयोजन नवंबर माह के दौरान किया गया था।