Move to Jagran APP

DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ सेप्टम 10 टियर 1 परीक्षा 15 नवंबर को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

DRDO CEPTTAM 10 डीआरडीओ द्वारा सेप्टम 10 डीआरटीसी पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में टियर 1 का आयोजन 15 नवंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा देश के 39 शहरों में आयोजित होगी और इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 02:51 PM (IST)
Hero Image
डीआरडीओ सेप्टम 10 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, ceptam10.com से डाउनलोड करें।
एजुकेशन डेस्क। DRDO CEPTTAM 10: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सेप्टम) ने डीआरडीओ टेक्निकल कैडर (DRTC) के 1901 पदों पर भर्ती के लिए हाल ही में पूरी की गई आवेदन प्रक्रिया के बाद अब आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। सेंटर द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सेप्टम 10 डीआरटीसी टियर 1 परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा देश भर के 39 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती की अधिसूचना 23 अगस्त को जारी की गई थी और आवेदन 3 से 23 सितंबर स्वीकार किए गए थे।

यह भी पढ़ें - DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ ने अब निकाली 1061 पदों की भर्ती, आवेदन 7 नवंबर 2022 से

DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ सेप्टम 10 टियर 1 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

इससे पहले, डीआरडीओ द्वारा सेप्टम 10 की डीआरटीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे। सेंटर द्वारा सेप्टम 10 डीआरटीसी टियर 1 एडमिट कार्ड 2022 अक्टूबर में 28 तारीख से उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए गए थे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट, ceptam10.com पर उपलब्ध कराए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे अपना प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख यानि 15 नवंबर 2022 तक डाउनलोड कर सकेंगे।

DRDO सेप्टम 10 DRTC एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

DRDO CEPTTAM 10: डीआरडीओ सेप्टम 10 टियर 1 परीक्षा योजना

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती अधिसूचना के अनुसार एसटीए-बी पदों के लिए टियर 1 परीक्षा 90 मिनट की होगी। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और 120 अधिकतम अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा में क्वांटिटेटिव एबिलिटी/एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा और जनरल साइंस विषयों से प्रश्न होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। टियर 1 में सफल घोषित किए जाने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक अर्जित करने होंगे।