DU Admission 2021: अबतक कुल 3,31,010 उम्मीदवारों ने किये रजिस्ट्रेशन, जानें कुछ टॉप कॉलेजों के पॉपुलर कोर्स का लास्ट ईयर कटऑफ
DU Admission 2021 यूजी के लिए 196399 पीजी के लिए 118362 व एमफिल/पीएचडी के लिए 16249 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। डीयू द्वारा 7 से 10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 03:55 PM (IST)
DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी और एमफिल/पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अबतक कुल 3,31,010 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यूजी के लिए 196399, पीजी के लिए 118362 व एमफिल/पीएचडी के लिए 16249 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। डीयू द्वारा 7 से 10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है।
इस वर्ष, यूनिवर्सिटी द्वारा लगभग 8 से 9 कटऑफ सूची प्रकाशित करने की उम्मीद की जा रही है। यूजी प्रवेश के लिए मेरिट आधारित सीटों के लिए कटऑफ जारी किए जाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय की कटऑफ कक्षा 12 की परीक्षाओं में उम्मीदवारों के सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम डीयू के कुछ प्रमुख कॉलेजों में संचालित पॉपुलर कोर्स के पिछले वर्ष के कटऑफ अंक की जानकारी दे रहे हैं। जिसके आधार पर संबंधित कॉलेजों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश की गई थी। पिछले वर्ष के कटऑफ की जानकारी प्राप्त कर, उम्मीदवार वर्ष 2021 के लिए अपने स्वयं के प्रवेश अवसरों का अनुमान लगा सकते हैं।
यहां चेक करें विभिन्न कॉलेजों, कोर्सेज और कटेगरी के अनुसार 2020 की कटऑफ लिस्ट
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), बीकॉम ऑनर्सयूआर: 99.50
ओबीसी : 98.00ईडब्ल्यूएस : 97.50एससी : 96.25एसटी : 94.50पीडब्ल्यूबीडी : 94.00रामजस कॉलेज, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्सयूआर: 98.50ओबीसी : 96.25ईडब्ल्यूएस : 98.00एससी : 92.50
एसटी : 90.00पीडब्ल्यूडी : 90.00हंसराज कॉलेज, बीए (ऑनर्स) इंग्लिशयूआर: 98.00ओबीसी : 95.00ईडब्ल्यूएस : 96.50एससी : 94.00एसटी : 94.00पीडब्ल्यूडी : 94.00मिरांडा हाउस, बीएससी (ऑनर्स) मैथ्सयूआर: 98.75ओबीसी : 98.25ईडब्ल्यूएस : 98.50एससी : 96.00एसटी : 95.00पीडब्ल्यूडी : 95.00दौलत राम कॉलेज, बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स
यूआर: 97.00ओबीसी : 96.00ईडब्ल्यूएस : 97.00एससी : 93.00एसटी : 92.33पीडब्ल्यूडी : 92.33