DU Admission 2024: डीयू ने यूजी एडमिशन के लिए 2nd सीट अलॉटमेंट किया जारी, 24 हजार से ज्यादा सीटें हुई आवंटित
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है है। जिन उम्मीदवारों को 2nd राउंड में सीट अलॉट हुई है वे 27 अगस्त तक अपनी सीट को कन्फर्म कर सकते हैं और प्रवेश एक लिए 30 अगस्त 2024 तक निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं। दूसरे चरण में 24 हजार से ज्यादा सीटें आवंटित हुई हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की ओर से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज यानी 25 अगस्त को दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करके अपनी सीट की स्थिति चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को डीयू की ओर से दूसरे चरण में सीट अलॉट हुई है उनको 27 अगस्त शाम 4 बजकर 59 मिनट तक या उससे पहले अपनी सीट की कन्फर्मेशन देनी होगी। सीट कन्फर्म न करने पर आपको आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।
30 अगस्त तक फीस जमा करने का मौका
जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है उनको डीयू की ओर से 30 अगस्त 4 बजकर 59 मिनट तक अनिवार्य रूप से निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें- Admission 2024: CUET UG एग्जाम क्लियर न होने पर अपनाएं ये विकल्प, नहीं रुकेगी पढ़ाई