DU PG Admission 2022: डीयू पीजी सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के लिए प्रवेश लेने की लास्ट डेट आज, फटाफट करें आवेदन
DU PG Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय 12 दिसंबर को पीजी की तीसरी प्रवेश सूची जारी करेगा। उम्मीदवार 13 से 14 दिसंबर तक तीसरी मेरिट सूची 2022 के लिए डीयू पीजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:41 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। DU PG Admission 2022: डीयू पीजी सेकेंड राउंड अलॉटमेंट के तहत दाखिला लेने की आज आखिरी तारीख है। दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 9 दिसंबर, 2022 को इस सूची के तहत कॉलेजों में पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में एडमिशन लेने के लिए आधिकारिक विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन छात्र- छात्राओं को इस सूची में शामिल किया गया है, वे आज फटाफट अपनी दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। डीयू ने दूसरी मेरिट लिस्ट 7 दिसंबर 2022 को जारी की थी।
स्टूडेंट्स 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन कर प्रवेश की स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय 12 दिसंबर को पीजी की तीसरी प्रवेश सूची जारी करेगा। उम्मीदवार 13 से 14 दिसंबर तक तीसरी मेरिट सूची 2022 के लिए डीयू पीजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड
विश्वविद्यालय ने यह सूची, स्टूडेंट्स द्वारा प्रदान किए गए योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर पीजी प्रवेश सूची तैयार की है। वहीं, प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को को पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर, एक वैध आईडी प्रमाण, कक्षा 10 का प्रमाण पत्र जन्म तिथि और जाति प्रमाण पत्र के रूप में अपलोड करना आवश्यक है।
DU PG Admission 2022: Steps To Register: डीयू पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
डीयू पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं। इसके बाद, पीजी प्रवेश पोर्टल पर जाएं और प्रवेश प्रक्रिया के लिए लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब प्रवेश शुल्क का भुगतान करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। अब आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।