Move to Jagran APP

DU PG third merit list 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी तीसरी मेरिट लिस्ट की रिलीज, 15 दिसंर तक जमा करें फीस

DU PG third merit list 2022 डीयू कॉलेज आज सुबह 10 बजे से 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक आवेदनों का सत्यापन शुरू करेंगे। स्टूडेंट्स 14 दिसंबर 2022 तक पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 10:01 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है।
एजुकेशन डेस्क। DU PG third merit list 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। डीयू ने पोस्टग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह सूची आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर रिलीज की है। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इस सूची का इंतजार कर रहे थे, वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं आज 13 दिसंबर, 2022 से इस सूची के तहत आवेदन कर सकेंगे। डीयू कॉलेज आज सुबह 10 बजे से 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तक आवेदनों का सत्यापन शुरू करेंगे। स्टूडेंट्स 14 दिसंबर, 2022 तक पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। प्रवेश शुल्क भुगतान करने के लिए करेक्शन विंडो 15 दिसंबर को रात 11.59 बजे बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अंतिम तिथि का खासतौर पर ध्यान रखें। 

दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरी मेरिट सूची का लिंक, जिन निम्नलिखित पीजी कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध हैं। इनमें, एमए Applied मनोविज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए भूगोल, एमए हिंदी, एमए इतिहास, एमए मनोविज्ञान, एमए सोशल वर्क , एमए उर्दू, एमए/एमएससी गणित, एमसीए, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी जुलॉजी, एमएससी इंफॉर्मेटिक्स, एमएससी मैथमेटिक्स एजुकेशन, मास्टर ऑफ ऑपरेशनल रिसर्च, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ (पीजीडीसीएसएल) शामिल हैं। 

How to apply for DU PG admission 2022: डीयू पीजी एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

डीयू पीजी एडमिशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को DU CSAS प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद पीजी प्रवेश" पेज पर जाएं। अब ड्रॉप डाउन मेनू से "पीजी प्रवेश सूची" पर क्लिक करें। डीयू पीजी प्रवेश सूची 2022 अब स्क्रीन पर दिखाई देगी। वह प्रवेश सूची चुनें जिसे आप देखना चाहते हैं। अब, अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। कॉलेज और पाठ्यक्रम जैसे आवश्यक विवरण भरें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए डीयू पीजी आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।