केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे 15वीं अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम को लाॅन्च, यहां पढ़ें पूरी अपडेट
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank) एआईसीटीई द्वारा 17 मई को आयोजित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कैलेंडर (ATAL faculty development programme FDP calendar) को लॉन्च करेंगे।अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ATAL faculty development programmeFDP calendar) ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
Minister of Education, Government of India Shri @DrRPNishank will be virtually attending the launch and inauguration of the 15th Atal Online Faculty Development Program 2021-22 on 17th May 2021 at 3.30 PM. @aicte_India pic.twitter.com/R6NrKRxfYx
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) May 16, 2021
ट्वीट के अनुसार शिक्षा मंत्री आज यानी कि 17 मई 2021 को दोपहर 3.30 बजे 15वें अटल ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 2021-22 के शुभारंभ और उद्घाटन में भाग लेंगे। AICTE के मुताबिक अकादमी ने साल 2019-20 में 185 ऑफ़लाइन एफडीपी और 2020-21 में 948 ऑनलाइन एफडीपी आयोजित किए हैं और पूरे देश में 1 लाख से अधिक संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित किया है। कोविड-19 के मद्देनजर अकादमी ने 2021-22 के लिए 971 कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित करने की योजना बनाई है। परिषद ने कहा कि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम पी पूनिया, सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार और अटल अकादमी के निदेशक डॉ आरके सोनी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।Hon'ble Minister of Education, Shri Ramesh Pokhriyal 'Nishank' ji would be Chief Guest at 'Calendar launch of #AICTE Training & Learning (#ATAL) Academy #online #FDP 2021-22 & inauguration of 15 online FDP' on May 17, 2021 at 3pm.
Watch LIVE on https://t.co/nDDTkIuQ4j" rel="nofollow pic.twitter.com/D3u7bXjuwX
— AICTE (@AICTE_INDIA) May 14, 2021