Move to Jagran APP

EPFO SSA Result 2023: एनटीए सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट फेज 1 परिणाम जल्द, ये 26740 उम्मीदवार देंगे स्किल टेस्ट

EPFO SSA Result 2023 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित स्टेज 1 परीक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। एजेंसी द्वारा कट-ऑफ की घोषणा नहीं की गई है जिसे माना जा रहा है कि एनटीए ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट 2023 की घोषणा के साथ जारी करेगा।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 06 Oct 2023 12:50 PM (IST)
Hero Image
EPFO SSA Result 2023: रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को फेज 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। EPFO SSA Result 2023: ईपीएफओ सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट स्टेज 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में सोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित स्टेज 1 परीक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। एजेंसी द्वारा ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट 2023 डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेज 1 परिणाम कभी भी घोषित किया जा सकता है।

EPFO SSA Result 2023: कहां और कैसे देखें NTA एसएसए फेज 1 परिणाम?

ऐसे में जबकि ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट 2023 को लेकर उम्मीदवारों को इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है, उम्मीदवारों को जान लेना चाहिए कि वे अपना परिणाम कहां और कैसे देख सकेंगे। एनटीए एसएसए रिजल्ट 2023 की घोषणा को लेकर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर जारी करेगा, जबकि परिणाम से सम्बन्धित लिंक को भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर एक्टिव करेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को इन दोनों ही वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।

वहीं, एनटीए ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट 2023 के अंतर्गत फेज 1 लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण फेज 2 के स्किल टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिड्टेस की लिस्ट जारी करेगा। इस लिस्ट (PDF) को डाउनलोड करने के लिए लिंक एनटीए भर्ती पोर्टल के साथ-साथ ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट, epfindia.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार चयनित उम्मीदवारों की सूची अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते समय न करें ये गलतियां, वरना पूरी मेहनत होगी बर्बाद

EPFO SSA Result 2023: ये 26740 उम्मीदवार देंगे स्किल टेस्ट

एनटीए द्वारा जारी ईपीएफओ एसएसए 2023 भर्ती अधिसूचना के अनुसार घोषित रिक्तियों की संख्या से 10 गुना उम्मीदवारों को फेज 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ऐसे में जबकि इस भर्ती के लिए 2674 रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं तो फेज 2 के लिए 26740 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हालांकि, शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए उम्मीदवारों को फेज 1 में NTA द्वारा निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक (Minimum Cut-Off) अर्जित करना होगा। एजेंसी द्वारा कट-ऑफ की घोषणा नहीं की गई है, जिसे माना जा रहा है कि एनटीए ईपीएफओ एसएसए रिजल्ट 2023 की घोषणा के साथ जारी करेगा।

यह भी पढ़ें- CDAC Recruitment 2023: प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 20 अक्टूबर तक करें आवेदन