Move to Jagran APP

बड़े काम का है ये eScan, स्टूडेंट्स या फिर ऑफिस पर्सन हर किसी के लिए होगा मददगार

eScan ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार ईस्कैन का इस्तेमाल देश और दुनिया में हो रहा है। इसका उपयोग करके सरकार और रक्षा एजेंसियां दूरसंचार और आईटी उद्योग वित्तीय और बैंकिंग संस्थान और शैक्षणिक संस्थान अपने डिजिटल कामकाज को सुरक्षित बना रहे हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 14 Jun 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
eScan का प्रयोग करके अपने पीसी को सिक्योर कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। अगर आप किसी स्कूल, कॉलेज में पढ़ते हैं या फिर ऑफिस पर्सन हैं तो आपके लिए eScan Anti-Virus Toolkit बड़े काम की है। डिजिटल दुनिया में यह एडवांस सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडट करता है। इसकी मदद से न केवल आपके कंटेट को सिक्योर रखने में मदद मिलती है, बल्कि यह स्पैम को रोकता है। इसके साथ- साथ ही आपके नेटवर्क को भी सुरक्षित रखता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ईस्कैन का इस्तेमाल देश और दुनिया में हो रहा है। इसका उपयोग करके सरकार और रक्षा एजेंसियां, दूरसंचार और आईटी उद्योग, वित्तीय और बैंकिंग संस्थान और शैक्षणिक संस्थान अपने डिजिटल कामकाज को सुरक्षित बना रहे हैं। अब अगर आप भी अपने कंप्यूटर सिस्टम को सिक्योर करना चाहते हैं तो www.escanav.com पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं से लेकर सभी के लिय eScan Anti-Virus Toolkit बड़े काम की है। 

आधकिारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इसका उपयोग विश्व स्तर पर स्कूलों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों और हेल्थ केयर सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में भी किया जाता है। वहीं, इससे इतर बात करें तो फिलहाल, देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। टॉप 50 कैंडिडेट्स में 10 फीमेल्स छात्राओं ने भी जगह बनाई है। इसके अलावा, टॉप 3 रैंक पर लड़के रहे हैं। वहीं अभी तक जिन, छात्र-छात्राओं ने नतीजों की जांच नहीं की है, वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: NEET Result 2023 Live: 11.45 लाख स्टूडेंट्स ने क्लीयर किया नीट यूजी एग्जाम, सबसे ज्यादा सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से

यह भी पढ़ें:  NEET UG Counselling 2023: जानें कब शुरू होगी केंद्रीय संस्थानों, AIQ और स्टेट कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग

यह भी पढ़ें: BTS 10th Anniversary: दुनिया भर को अपना दीवाना बना चुके बीटीएस बैंड के आज पूरे हुए दस साल, जानें इनके बारे में