Ethical Hacking: एथिकल हैकिंग में बनाएं करियर, मिलेगी अच्छी सैलरी और खूब होगा नाम
Ethical Hacking एक एथिकल हैकर को नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी फील्ड में मजबूत होना चाहिए जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण स्किल माना जाता है। इसके अलावाfirewalls penetration क्रिप्टोग्राफी वीपीएन जैसे नेटवर्क सहित अन्य की नॉलेज को विभिन्न सुरक्षा खतरों से निपटने में मदद करेगा। इस फील्ड में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए एक सख्त हिदायत जाती है कि वे अपना धैर्य कभी न खोएं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 21 Jul 2023 03:42 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Ethical Hacking: अगर आप कुछ अलग हटकर करियर ऑप्शन की तलाश में हैं तो एथिकल हैकिंग आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। डिजिटल दुनिया में बढ़ती धोखाधड़ी के चलते आज इस फील्ड में जाॅब्स के तमाम विकल्प सामने आ रहे हैं। ऐसे में आप इस क्षेत्र में एथिकल हैकर बनकर अपना करियर संवार सकते हैं। आइए जानते हैं क्या होता है कि एथिकल हैकर का काम और कैसे आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
दअसल, एथिकल हैकर वह होते हैं, जो पेशेवर तरीके से सरकार या खूफिया एजेंसीज के लिए काम करते हैं। ये हैकर्स गोपनीय जानकारी इकठ्ठा करने के लिए प्रोफेशनल तरीक से अकाउंट को हैक करते हैं। इसके बाद सरकार या एजेंसीज अपनी जांच में किसी नतीजे पर पहुंचती हैं। इसके अलावा, पुलिस भी अपनी जांच में सहयोग के लिए इन प्राेफेशनल्स इनकी मदद लेती है। Ethical Hacking: योग्यता
इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कई सार्टिफिकेट कोर्सज मौजूद हैं। इनमें,सर्टिफाइड एथिकल हैकर (सीईएच) और क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन सहित अन्य प्रमाणपत्र उपलब्ध हैं। पीजी में डिप्लोमा भी ले सकते हैं। एक एथिकल हैकर को नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी फील्ड में मजबूत होना चाहिए, जिन्हें सबसे महत्वपूर्ण स्किल माना जाता है। इसके अलावा,firewalls, penetration, क्रिप्टोग्राफी, वीपीएन जैसे नेटवर्क सहित अन्य की नॉलेज को विभिन्न सुरक्षा खतरों से निपटने में मदद करेगा। बतौर हैकर, प्रोग्रामिंग और ऑपरेटिंग स्किल्स जैसे विंडोज, लिनक्स, आईओएस आदि में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए। इसके अलावा, नेटवर्क सिक्योरिटी, कोडिंग स्किल्स- जावा, सी++, एचटीएमएल, जावास्क्रिप्ट आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Ethical Hacking: धैर्य की है बेहद जरूरत इस फील्ड में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए एक सख्त हिदायत जाती है कि वे अपना धैर्य कभी न खोएं। क्योंकि कई बार किसी भी वर्क असाइनमेंट के दौरान आपको घंटो कंप्यूटर के सामने बैठना पड़ सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। हालांकि, इस फील्ड में आगे बढ़ने के बाद उम्मीदवार बेहतर सैलरी प्राप्त करते हैं। इसके साथ-साथ ही उनका खूब नाम भी होता है।