Exam GK: डॉ. अंबेडकर की भारत के बाहर सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ का अनावरण 14 अक्टूबर को USA में
Exam GK on Statue of Equality डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की देश के बाहर सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ का अनावरण 14 अक्टूबर 2023 को अमेरिका (USA) के मैरिलैंड में 13 एकड़ में विकसित किए गए डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्मृति पार्क में होगा। कुल 19 फुट ऊंचाई वाली ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (AIC) द्वारा तैयार कराया गया है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 04 Oct 2023 11:40 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Exam GK on Statue of Equality: भारत के पहले विधि एवं न्याय मंत्री रहे तथा भारतीय संविधान के जनक माने जाने वाले डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की देश के बाहर सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ का अनावरण 14 अक्टूबर 2023 को अमेरिका (USA) में मैरिलैंड राज्य में होने जा रहा है। कुल 19 फुट ऊंचाई वाली ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (AIC) द्वारा तैयार कराया गया है। यह संस्था डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के समानता और सामाजिक न्याय के विचारों को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का काम करती है। ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी’ को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा तैयार किया गया है। बता दें कि राम सुतार ने ही सरदार पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनाई थी, जो कि गुजरात केवड़िया में स्थापित है।
Exam GK on Statue of Equality: मूर्ति एक मेमोरियल पार्क में होगी स्थापित
अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर द्वारा स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी की स्थापना मैरिलैंड के एक्कोकीक (Accokeek) में 13 एकड़ में विकसित किए गए डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्मृति पार्क में की जाएगी। इस मूर्ति का अनावरण समारोह संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ अंबेडकर के काम और विरासत में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक प्रमुख घटना होगी। इस कार्यक्रम में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ-साथ दुनिया भर से अंबेडकरवादी भी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें - Exam GK: विश्व की सबसे बड़ी फूलों की प्रजातियां रैफ्लेशिया लुप्त होने की कगार पर, इस कारण है खतरा