GATE 2025: फौरन करें गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार, आईआईटी रुड़की कल बंद कर देगा करेक्शन विंडो
आईआईटी रुड़की की ओर से फरवरी में परीक्षा आयोजित करने के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करानी होगी। एकत्र हुई उत्तरकुंजी पर एक्सपर्ट पैनल की ओर से समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजो की घोषणा होगी। गेट परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इन्हें चेक कर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025 Exam) फॉर्म में करेक्शन का कल यानी कि 10 नवंबर, 2024 को आखिरी मौका है। आईआईटी रुड़की की ओर से कल करेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जो भी उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म में अपनी गलती को सुधार करना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि के भीतर अपनी मिस्टेक ठीक कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/application-fees.पर लॉगइन करना होगा। साथ ही अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी।
GATE Exam 2025: गेट एग्जाम फॉर्म में इन सेक्शन में कर सकते हैं बदलाव
गेट एगजाम में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहरों की पसंद सहित विभिन्न विवरणों में बदलाव करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही इस दौरान उम्मीदवारों को दूसरा पेपर भी जोड़ने का मौका मिलेगा। साथ ही अपना जेंडर चेंज करने और अपनी कैटेगिरी को बदल करने का अवसर भी दिए जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि हर बदलाव के साथ उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। बिना फीस के कोई करेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पहले परीक्षा में करेक्शन करने के लिए विंडो 06 नवंबर, 2024 तक ओपन की गई थी लेकिन अब अभ्यर्थियों को एक बार फिर मौका दिया गया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि वेबसाइट पर दिया गया शुल्क एक टेस्ट पेपर के लिए है। अगर कोई कैंडिडेट्स दो पेपर चुनते हैं तो उसके लिए उम्मीदवारों को उपरोक्त उल्लिखित शुल्क का दोगुना भुगतान करना होगा।
GATE Exam 2025: फरवरी में होगा गेट परीक्षा का आयोजन
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा। प्रत्येक दिन परीक्षा दो सत्रों में की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा से पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे, जिसे अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है। बिना इसके एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी गेट एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।