Move to Jagran APP

GATE 2025 Exam: गेट एग्जाम फॉर्म में करना है सुधार तो न करें देरी, आज है अंतिम तिथि, फरवरी में होगी परीक्षा

आईआईटी रुड़की की ओर से पीडब्लूडी कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो की लास्ट डेट बढ़ाने से पहले एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया था। संस्थान ने 10 नवंबर 2024 को विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था जिसे अभ्यर्थी चाहें तो वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। एग्जाम से चंद दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 20 Nov 2024 11:40 AM (IST)
Hero Image
GATE 2025 Exam: पीडब्लूडी कैटेगिरी के अभ्यर्थी 22 नवंबर तक कर सकते हैं सुधार (Image-freepik)
 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने की आज, 20 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। परीक्षा के लिए सफल आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम (GATE Exam 2025) फॉर्म में हुई गलती को आज ठीक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक पोर्टल goaps.iitr.ac.in पर अपने ईमेल पते या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि इससे पहले, आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया था।

GATE 2025 Application Correction Last date: गेट एग्जाम फॉर्म में इन डिटेल्स को चेंज करने का मिलेगा मौका

गेट एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहरों की पसंद, चयनित पेपर और जेंडर में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

GATE 2025 Exam: आईआईटी रुड़की ने इन उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई लास्ट डेट

आईआईटी रुड़की ने पीडब्लूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन पत्र में सधार करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इन उम्मीदवारों के पास फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 22 नवंबर, 2024 तक का समय है। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि इस तिथि के बीतने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।  

GATE Exam application 2025: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट,gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध 'एप्लीकेशन परिवर्तन, संशोधन' लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें। आवश्यक परिवर्तन सबमिट करें और किसी भी लागू शुल्क का भुगतान करें।

GATE Exam Date 2025: फरवरी में इन तारीखों में होगी गेट परीक्षा

गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा। यह एग्जाम सीबीटी मोड में कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दोपहर के सत्र में 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: GATE Exam 2025: गेट एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का पेपर