Move to Jagran APP

GATE 2025 Registration: आईआईटी रूड़की ने फिर बढ़ाई लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें गेट परीक्षा के लिए आवेदन

GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस के साथ महिला और एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1400 रुपये है। अन्य सभी आवेदकों के 2300 रुपये फीस देनी होगी। यह परीक्षा 1 2 15 और 16 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Tue, 08 Oct 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
GATE 2025 Registration: उम्मीदवार लेट फीस के साथ 11 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी रूड़की ने गेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब उम्मीदवार लेट फीस के साथ 11 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2024 थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर ग्यारह कर दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी दी गई है कि, 'आवेदकों के अनुरोध कारण, विस्तारित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ) 11 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है। इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फौरन ऐसा कर दें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई सलाह नहीं दी जाएगी।

GATE 2025 Fee: ये देनी होगी फीस

GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस के साथ महिला और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1,400 रुपये है। अन्य सभी आवेदकों के 2,300 रुपये फीस देनी होगी।

GATE 2025 Registration: ये है गेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के सिंपल स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट,gate2024.iisc.ac.in पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन करें" टैब पर क्लिक करें। GATE Registration प्रक्रिया पूरी करें। आवश्यक विवरण भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रखें। 

GATE 2025 Exam: फरवरी में होगी गेट परीक्षा 

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में उपलब्ध कराए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल रिजल्ट जल्द होगा जारी, आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज