Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

GSEB SSC Result 2023: 25 मई को जारी होगा गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट, व्हाट्सएप से प्राप्त कर सकेंगे नतीजे

GSEB SSC Result 2023 गुजरात बोर्ड की ओर से 25 मई सुबह 8 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 23 May 2023 01:09 PM (IST)
Hero Image
GSEB SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 मई को सुबह 8 बजे होगा जारी।

GSEB SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (GSEB) की ओर से कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी होने की डेट को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से क्लास 10th का रिजल्ट 25 मई को सुबह 8 बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जायेगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद उसका लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर एक्टिव हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। गुजरात बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2023 देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

GSEB SSC Result 2023: व्हाट्सएप से भी चेक कर सकेंगे नतीजे

इस वर्ष गुजरात बोर्ड 10th क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट gseb.org पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही छात्र-छात्राएं व्हाट्सएप के माध्यम से भी आसानी से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। व्हाट्सएप पर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना सीट नंबर लिखकर 6357300971 पर भेजना होगा।

इनके अतिरिक्त आप ऑफलाइन माध्यम यानी की एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको एसएससी-स्पेस-रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।

GSEB 10th Result 2023: क्या कहते हैं आंकड़े

पिछले वर्ष गुजरात बोर्ड एसएससी का रिजल्ट 65.18 फीसदी दर्ज किया गया था जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 71.66 प्रतिशत रहा था वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 59.92 फीसदी रहा था। इस वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में सुधार देखने को मिल सकता है। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पास प्रतिशत की भी घोषणा कर दी जाएगी। पास पर्सेंटेज जारी होने पर यहां अपडेट कर दिया जाएगा। पास प्रतिशत जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- JAC 10th, 12th result 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस रिजल्ट आज होगा जारी, इन स्टेप्स से देखें रिजल्ट

यह भी पढ़ें- JAC 10th, 12th Toppers 2023: झारखंड 10वीं, 12वीं टॉपर्स लिस्ट कुछ ही देर में, ये हैं पिछले वर्ष के टॉपर्स