Haryana Board Exams 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए रिलीज, 27 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सभी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक एकल पाली में परीक्षा कराई जाएंगी। प्रवेश पत्र आज रिलीज होंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा मंगलवार, 20 फरवरी, 2024 को 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए। बोर्ड से संबद्ध स्कूल बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसके बाद हाॅल टिकट उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र उनको केवल स्कूलों से ही प्राप्त होंगे, वे खुद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। बिना परीक्षा प्रवेश पत्र के किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
Haryana Board Exams 2024: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 5,80,533 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
हरियाणा बोर्ड परीक्षा में लगभग 5,80,533 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें से 3,03,869 स्टूडेंट्स कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होंगे। वहीं, 2,21,484 उम्मीदवार सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में उपस्थित होंगे। एग्जाम के लिए राज्य में 1482 केंद्र बनाए गए हैं।
Haryana Board Exams 2024: 27 फरवरी से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 26 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए सभी दिन दोपहर 12.30 से 3 बजे तक एकल पाली में परीक्षा कराई जाएंगी।बता दें कि बोर्ड एग्जाम के अलावा, डीएलएड (रि-अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च 2024 तक चलेंगी। एग्जाम एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: एग्जाम सिर पर मगर कैसे करें तैयारी! आंदोलन के चलते बंद हुए इंटरनेट से छात्रों की बड़ी परेशानी