Haryana Board Result Date: आज जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट नोटिस, bseh.org.in पर होगा जारी
Haryana Board Result 2023 Date हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 5.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। सभी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। छात्र रिजल्ट जारी होने पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 15 May 2023 08:18 AM (IST)
Haryana Board Result 2023 Date: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट नोटिस आज यानी 15 मई को घोषित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा बोर्ड रिजल्ट कल, 16 मई तक कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। हरियाणा बोर्ड 10th एवं 12th का रिजल्ट एक साथ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया है वे परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट जांच सकेंगे।
Haryana Board Result 2023 Date: मंगलवार जारी हो सकता है रिजल्ट!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट नोटिस आज, 15 मई को और परिणाम मंगलवार, 16 मई को घोषित किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं रिजल्ट से संबंधित आधिकारिक जानकारी के समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इस वर्ष हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5,59,738 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक संपन्न कराई गयी थीं।