Haryana Board Result 2023: क्या CBSE के साथ ही घोषित होंगे हरियाणा बोर्ड के नतीजे? 15 मई से पहले दोनों संभव
Haryana Board Result 2023 सीबीएसई बोर्ड के 10 मई के नोटिस में रिजल्ट स्टेटस Shortly के मद्देनजर संभव है कि नतीजे 15 मई से पहले ही जारी हो जाएंगे। हरियाणा बोर्ड रिजल्ट पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में 14 मई तक घोषित कर दिए जाने की बात कही जा रही है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 11 May 2023 04:03 PM (IST)
Haryana Board Result 2023: जहां केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए करीब 38 लाख स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने की उम्मीद है, वहीं राज्य स्तर पर हरियाणा में कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की भी घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है। सीबीएसई बोर्ड से मिली पूर्व जानकारी और 10 मई को जारी रिजल्ट स्टेटस Shortly के मद्देनजर संभव है कि नतीजे 15 मई से पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। इसी प्रकार हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2023 को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में 14 मई तक घोषित कर दिए जाने की बात कही जा रही है।
ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ हरियाणा बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के लाखों स्टूडेंट्स जल्द ही अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। सीबीएससई ने बुधवार को बकायदा नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्टूडेंट्स को सूचित किया कि परिणाम ‘शॉर्टली’ घोषित किए जाएंगे और वे अपनी मार्कशीट को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इस मामले में हरियाणा बोर्ड पीछे है और बीएसईएच द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षाफल की तारीख, समय और चेक करने के विकल्पों को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें - HBSE 10th, 12th Result 2023 Date: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द, BSEH जारी करेगा नोटिफिकेशन
परीक्षाओं के आयोजन की बात करें तो हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं के एग्जाम 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित किए गए थे। वहीं बात करें सीबीएसई बोर्ड की तो कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। जहां, हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में 5.59 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, तो वहीं सीबीएसई बोर्ड से दोनों कक्षाओं में करीब 38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए।
यह भी पढ़ें - LIVE CBSE Result 2023 Updates: 15 मई से पहले घोषित कर सकता है सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे, बोर्ड नोटिस में स्टेटस 'Shortly'