Haryana CET 2022: हरियाणा सीईटी एग्जाम सिटी इंटीमेशन लिंक एक्टिव, जानें कब रिलीज होगा एडमिट कार्ड
Haryana CET 2022 एनटीए यानी कि की ओर से 5 और 6 नवंबर2022 को हरियाणा राज्य के विभिन्न शहरों / जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम ग्रुप सी के पदों पर नियुक्तियां के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Haryana CET 2022: हरियाणा सीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने Haryana Common Eligibility Test) के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, डेटऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन एंटर करना होगा। इसके बाद आपके इंटीमेशन स्लिप आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। इसको डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार जांच कर सकेंगे कि, उनका परीक्षा शहर कौन सा है। इसके अनुरुप ही सेंटर पर पहुंच सकेंगे।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिपहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इसके अनुसार, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा और यह एडमिट कार्ड नहीं है। यह केवल उस शहर के बारे में एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ट्रैवल करने में कोई समस्या न हो। परीक्षा से जुड़े संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
5 और 6 नवंबर को होगी परीक्षाएनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 5 और 6 नवंबर, 2022 को हरियाणा राज्य के विभिन्न शहरों / जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह एग्जाम ग्रुप सी के पदों पर नियुक्तियां के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी।
एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं रिलीज हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2022 आज, 2 नवंबर को रिलीज होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीए आज परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर प्रवेश पत्र रिलीज हो सकते हैं।