Haryana Agniveer Reservation: हरियाणा राज्य सरकार ने अग्निवीरों को माइनिंग गार्ड, पुलिस भर्ती में 10% आरक्षण देने का किया एलान
हरियाणा राज्य सरकार ने अग्निवीरों के लिए एक नई घोषणा की है। इस घोषणा के तहत अब पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण (Haryana Govt Jobs Agniveer Reservation) अग्निवीरों को प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही ग्रुप सी की नौकरियों में 5 फीसदी का आरक्षण दिया जायेगा। अग्निवीरों को कुछ नया काम करने के लिए 5 लाख का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा राज्य सरकार की ओर से अग्निवीरों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। हरियाणा सरकार ने पूर्व अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके साथ ही ग्रुप सी पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 5 फीसदी का आरक्षण दिया गया है। अब से राज्य में इन पदों पर होने वाली सभी नयी भर्तियों में यह आरक्षण लागू रहेगा। इन भर्तियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भी छूट देने का एलान किया गया है। इसके तहत अग्निवीरों को 3 वर्ष अतिरिक्त वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी।
0 फीसदी ब्याज पर लोन देने की भी घोषणा
ऐसे अग्निवीर जो 4 साल के बाद नौकरी से बाहर हो जायेंगे और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहेंगे उनके लिए राज्य सरकार ने 0 फीसदी ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की है। राज्य सरकार की ओर से यह लोन 5 लाख रुपये तक 0% ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- LIVE Sarkari Naukri 2024 Updates: डाक विभाग, सरकारी बैंकों और अन्य में हजारों नौकरियां, नौसेना ने भी निकाली भर्ती