Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए डेट्स घोषित, 7 एवं 8 दिसंबर को संपन्न होगी परीक्षा, रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) 2024 के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष लेवल 3 के लिए परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर एवं लेवल 2 और 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 10 Sep 2024 10:52 AM (IST)
Hero Image
Haryana TET 2024 Exam Dates OUT, 7 और 8 दिसंबर को संपन्न होगी परीक्षा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से HTET 2024 Exam Dates की घोषणा कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड की ओर से एचटीईटी 2024 का आयोजन 7 एवं 8 दिसंबर को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

शिफ्ट एवं लेवल के अनुसार एग्जाम शेड्यूल

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 लेवल 3 एग्जाम का आयोजन 7 दिसंबर को करवाया जायेगा जिसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 से शाम 5:30 तक रहेगी। इसके अलावा लेवल 2 एग्जाम का आयोजन 8 दिसंबर को पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक एवं लेवल 1 एग्जाम का आयोजन दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 3 से शाम 5:30 तक करवाया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे (2 घंटे 30 मिनट) का समय प्रदान किया जाएगा।

एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होंगे शुरू

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एचटीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा राज्य के शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में शिक्षक बनने के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु हरियाणा टीईटी का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन के लिए उम्मीदवारों को लेवल 1, 6वीं से 8वीं कक्षा के लिए लेवल 2 और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए लेवल 3 एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है।

यह भी पढ़ें- BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती का एलान, 30 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई