Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल तक एक्सटेंड, जल्द कर लें अप्लाई
BSEH की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन 16 से 17 नवंबर में किया जा सकेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 नवंबर निर्धारित की गई थी जिसे अब 15 नवंबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी आज तक किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
इन डेट्स में कर सकेंगे करेक्शन
एचटीईटी 2024 आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी अभ्यर्थी से गलती हो गई है तो वे इसमें त्रुटि सुधार कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 16 से 17 नवंबर 2024 तक एक्टिव रहेगी। इसी के तहत अभ्यर्थी फॉर्म में नाम/ पिता का नाम/ माता का नाम/ जन्मतिथि/ ईमेल आईडी/ जेंडर व आधार नंबर में संशोधन परिवर्तन कर सकेंगे।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- हरियाणा टीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले Not Having Account Register पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी LOGIN बटन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। लेवल 1 के लिए 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये जमा करना होगा। एससी एवं पीएच वर्ग (हरियाणा राज्य के मूल निवासी) के अभ्यर्थियों को लेवल 1 के लिए 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल 3 के लिए 2400 रुपये जमा का भुगतान करना होगा। अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी के बराबर फीस जमा करनी होगी।
कब होगी परीक्षा
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7, 8 दिसंबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। लेवल III एग्जाम 7 दिसंबर को इवनिंग शिफ्ट में अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 5:30 तक आयोजित किया जायेगा वहीं लेवल II एग्जाम 8 दिसंबर को मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 एग्जाम इवनिंग शिफ्ट में अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 5:30 तक संपन्न करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- एमएससी बैंक ट्रेनी एसोसिएट एवं जूनियर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, अब 23 नवंबर तक रहेगा आवेदन का मौका