Haryana Winter Vacation: हरियाणा सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों का किया एलान, 1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
देशभर में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार की ओर से शीतकालीन छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। जारी की गयी डिटेल के अनुसार राज्य में सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक विंटर वेकेशन रहेगा। इस प्रकार से राज्य में कुल 15 दिनों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा की गयी है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 24 Dec 2023 11:16 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोहरे और शीत लहर को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार की ओर से विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है। विंटर वेकेशन से संबंधित जानकारी हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से दी गयी है। जारी की गयी जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी 2024 से विंटर वेकेशन शुरू हो जायेगा जो 15 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। इस प्रकार से राज्य में कुल 15 दिनों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया गया है।
Haryana Winter Vacation 2024: विद्यालयों को दिए गए दिशा-निर्देश
राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को शीतकालीन छुट्टियों के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं और उसे सही से पालन करने का स्कूलों को आदेश दिया गया है।
(Image-freepik)
अगले सप्ताह में गिर सकता है पारा
हरियाणा सरकार की ओर से यह निर्णय आने वाले सप्ताह में और भी ठंड बढ़ने को लेकर लिया गया है। अंदाजा लगाया गया है कि अगले सप्ताह में राज्य में पारा 7 डिग्री तक रहने का अनुमान है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाने और स्वस्थ रखने के लिए शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गयी है।हरियाणा के अलावा इन राज्यों में पहले ही हो चुकी डेट्स की घोषणा
देशभर में बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों की ओर से पहले ही शीतकालीन छुट्टियों का एलान किया जा चुका। यूपी में विंटर वेकेशन 31 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 14 जनवरी 2024 तक चलेगा वहीं राजस्थान में 24 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक शीतकालीन छुट्टियां चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली में सभी स्कूलों में 1 से 6 जनवरी 2024 तक सर्दियों की छुट्टियों का एलान किया गया है।
यह भी पढ़ें- UP Winter Vacations: उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियों का एलान, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल