HP Board Date Sheet 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने तीसरी कक्षा से लेकर 10वीं, 12वीं के लिए डेटशीट की जारी, इन तिथियों में होगा एग्जाम
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा तीसरी से लेकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा तिथियों की जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 24 Jan 2024 09:20 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश बोर्ड से पढ़ स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से कक्षा तीसरी, पांचवीं, आठवीं कक्षा, नौंवी, दसवीं, ग्यारवीं, बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का एलान कर दिया है। अभ्यर्थी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
HP Board Date Sheet 2024: इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 29 फरवरी तक सुबह 9:45 से एक बजे तक आयोजित की जाएंगी। आठवीं के रेगुलर स्टूडेंट्स एवं एसओएस परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम 2 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस कक्षा की परीक्षा के लिए टाइमिंग समय सुबह 8:45 से 12 बजे तक रहेगा।
HP Board 10th, 12th Date Sheet 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
9वीं कक्षा व 11वीं कक्षा के रेगुलर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा स्कूल के स्तर पर आयोजित की जाएंगी। नौंवी की परीक्षा 26 फरवरी से छह मार्च 2024 तक सुबह 8:45 से 12 बजे तक और 11वीं क्लास की परीक्षा 26 फरवरी से 27 मार्च तक 1:45 से पांच बजे तक आयोजित होगी।
डेट शीट के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च 2024 से 18 मार्च तक संपन्न करवाया जायेगा वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च 2024 से होगी। 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 30 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा।