Move to Jagran APP

HP TET June 2023 Result: हिमाचल प्रदेश टीईटी रिजल्ट जल्द होगा घोषित, hpbose.org पर कर सकेंगे चेक

HP TET June 2023 Result Date हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से जल्द ही टीईटी जून 2023 का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। एचपी टीईटी जून 2023 रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। स्कोर कार्ड एवं आंसर की उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:28 PM (IST)
Hero Image
HP TET June 2023 Result जल्द हो सकता है घोषित।
HP TET June 2023 Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) 18 जून से 2 जुलाई 2023 तक संपन्न करवाई गयी। परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी और उस पर 2 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करने का समय दिया गया है। अब उम्मीदवारों को एचपी टीईटी जून 2023 का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। अनुमान के मुताबिक जल्द ही एचपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर घोषित किया जायेगा।

HP TET June 2023 Result Date: रिजल्ट जांचने के मुख्य बिंदु

  • एचपी टीईटी जून सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए TET (JUNE 2023) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गयी डिटेल जैसे- एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इन विषयों के लिए आयोजित की गयी थी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से एचपी टीईटी जून 2023 परीक्षा कुल टीजीटी (एलटी), टीजीटी शास्त्री, टीजीटी उर्दू, टीजीटी पंजाबी, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स के लिए आयोजित की गयी थी।

रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की हो सकती है जारी

एचपी टीईटी 2023 (जून) रिजल्ट जारी होने से पहले या परिणाम जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति या शिकायत दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा।