Move to Jagran APP

HP TET Nov 2024 Registration: आज ही कर दें हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन, वरना देनी होगी लेट फीस

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों को बतौर फीस 1200 रुपये देनी होगी। इसके अलावा ओबीसी/एसटी/एससी/दिव्यांग कैंडिडेट्स 700 रुपये देने होंगे। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जाएगा। परीक्षा का फुल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इस अनुसार तैयारी करह सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 18 Oct 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज, 18 अक्टूबर, 2024 को अंतिम तिथि है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) की ओर से आज शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (HP TET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा, इसलिए जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अगर आज वे अप्लाई करने से चूक गए तो फिर उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लेट फीस देनी होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि विलंब शुल्क के तौर पर उन्हें 21 अक्टूबर, 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें निर्धारित फीस के अलावा 600 रुपये लेट फीस के स्वरुप जमा करनी होगी।

HP TET Nov 2024 Exam: इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन की जाएगी। कैंडिडेट्स 22 से 24 अक्टूबर, 2024 तक का मौका दिया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थी अपने फॉर्म में निर्धारित सेक्शन में बदलाव कर सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।  

HP TET Nov 2024 Exam: नवंबर में होगी हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा 

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा का आयोजन 15 से 26 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेटऑफ बर्थ सहित अन्य जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रवेश पत्र खुलकर आ जाएगा। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

HP TET Nov 2024 Registration: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा। अब होमपेज पर एचपी टीईटी नवंबर 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें

रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार क्रास चेक करें, देखें कि भरी गई सब डिटेल्स ठीक है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर उसे ठीक करें और एंटर करें। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।