Move to Jagran APP

HPBOSE Class 10 Term 1 Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजे घोषित

HPBOSE Class 10 Term 1 Result 2022 हिमाचल प्रदेश विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) से सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 10 के स्टूडेंट्स अपना टर्म 1 स्कोर आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जल्द ही देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 10:29 AM (IST)
Hero Image
एचपीबीओएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
HPBOSE Class 10 Term 1 Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 की टर्म परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हिमाचल प्रदेश विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) द्वारा 10वीं शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की दो बार में बोर्ड परीक्षाओं के पहले चरण यानि की टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी गयी। एचपी बोर्ड द्वारा जमा दो की टर्म 1 परीक्षा परिणामों की 8 फरवरी 2022 को की गयी घोषणा के दौरान अध्यक्ष ने कहा था कि कक्षा 10 की टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह के दौरान घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम 2022 दो से तीन दिनों के भीतर घोषित किया जाएगा।

इस लिंक से देखें एचपीबीओएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021

इन स्टेप में देखें एचपीबीओएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021

हिमाचल बोर्ड से सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 10 छात्र-छात्राएं पहले टर्म की परीक्षाओं के अंक जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर एक्टिव किए जाने वाले 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें। इसके बाद छात्र अपना एचपी बोर्ड 10वीं टर्म 1 स्कोर कार्ड देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।

यहां मिलेगा एचपीबीओएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 लिंक

एचपी बोर्ड कक्षा 10 टर्म 1 मार्क शीट में उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर, परीक्षा विवरण, विषय विवरण, सुरक्षित अंक, आवश्यक न्यूनतम अंक और छात्रों की योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे। HPBOSE टर्म 1 परिणाम घोषणा 2022 के बाद पेपर रीचेकिंग होगी। छात्रों को एचपीबीओएसई द्वारा रीचेकिंग की प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा और जब छात्र अपने प्रश्न प्रस्तुत कर सकते हैं।