HPBOSE Date Sheet 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक और जमा दो की टर्म 2 परीक्षाओं के लिए डेटशीट इस तारीख तक
HPBOSE Date Sheet 2023 for Term 2 हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा टर्म 1 परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है और मूल्यांकन कार्य चल रहा है। दूसरी तरफ मैट्रिक और जमा दो के छात्र-छात्राओं के लिए टर्म 2 एग्जाम मार्च के दौरान आयोजित किया जा सकता है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 11:10 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। HPBOSE Date Sheet 2023 Term 2: एक तरफ हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा मैट्रिक और जमा दो कक्षाओं की वर्ष 2022-23 की टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है और नतीजों के लिए मूल्यांकन कार्य चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टर्म 2 परीक्षाओं के लिए डेटशीट को लेकर अपडेट मिल रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा मैट्रिक (10वीं) और जमा दो (12वीं) की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया जा सकता है। साथ ही, इन परीक्षाओं के लिए एचपीबीओएसई डेटशीट 2023 निर्धारित की जाने वाली परीक्षा तारीख से करीब डेढ़ माह पूर्व जारी की जा सकती है। बोर्ड द्वारा एचपीबीओएसई टर्म 2 डेटशीट 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर जारी किया जाएगा, ऐसे में परीक्षार्थी पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
HPBOSE Date Sheet 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं ऐसे डाउनलोड करें टर्म 2 डेटशीट
ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिए एचपीबीओएसई 10वीं टर्म 2 डेटशीट 2023 और एचपीबीओएसई 12वीं टर्म 2 डेटशीट 2023 को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए स्टूडेंट कॉर्नर में डेटशीट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी कक्षा से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, परीक्षा कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी छात्रों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा राज्य के सम्बद्ध शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान मैट्रिक (10वीं) और जमा दो (12वीं) की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए पहले टर्म की परीक्षाओं का आयोजन सितंबर और अक्टूबर में निर्धारित तारीखों पर किया गया। मैट्रिक परीक्षाएं 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और 12वीं के टर्म 1 एग्जाम 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चले थे। हालांकि, इसके बाद एचपीबीओएसई ने दोनो ही कक्षाओं के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित किए जाने की गई है, जो कि खेल प्रतियोगिताओं या बीमारी या किसी अन्य कारण से टर्म 1 एग्जाम में सम्मिलित नहीं हो सके।