HSSC JBT Admit Card 2024: हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर भर्ती एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, लिंक hssc.gov.in पर होगा एक्टिवेट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से जूनियर बेसिक टीचर भर्ती 2024 के लिए एडमिट कार्ड आज डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही इस पेज पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जायेगा जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर पायेंगे। परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2024 को तय केंद्रों पर करवाया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किये जा सकते हैं। HSSC Haryana JBT Admit Card 2024 ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किये जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिए जायेगा जिस पर क्लिक करके आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे।
28 सितंबर को होगी परीक्षा
एचएसएससी की ओर से जूनियर बेसिक टीचर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन राज्य में तय केंद्रों पर 28 सितंबर 2024 को करवाया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं वे प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। आईडी कार्ड एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
- हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन डिटेल) दर्ज करनी होगी।
- जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी उसमें अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, परीक्षा केंद्र एवं समय के अलावा पर्सनल डिटेल चेक कर लें। अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे तो तुरंत ही ऑफिशियल नंबर या ईमेल के जरिये संपर्क करके इसमें सुधार करवा सकते हैं।यह भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड स्टेनोग्राफर, अपर निजी सचिव, पर्सनल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डिटेल