HSSC Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती का एलान, ये रही डिटेल
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर 2024 तक पूरी की जाएगी। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का एलान किया गया है। नोटिफिकेशन जारी कर एचएसएससी की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी जो 24 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 5600 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 4000 पद मेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए, 600 पद फीमेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए और 1000 पद इंडियन रिजर्व बटालियन के लिए निर्धारित हैं।