Move to Jagran APP

IAF Agniveervayu: अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2025) के लिए इंडियन एयरफोर्स की ओर से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए जारी कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम 16 नवंबर से शुरू होगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:10 PM (IST)
Hero Image
IAF Agniveervayu Exam city slip यहां से करें डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स की ओर से अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट (Intake 02/2025) की परीक्षा की शुरुआत 16 नवंबर 2024 से की जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। एग्जाम सिटी स्लिप के जरिये अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की पूर्व तैयारी कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप कैंडिडेट लॉग इन में जाकर डाउनलोड की जा सकती है।

कहां और कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

  • एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध करवाई गई है। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां इसे डाउनलोड करने की स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं-
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यूजरनेम या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जानकारी सबमिट होते ही एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
IAF Agniveervayu Exam City Slip डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एडमिट कार्ड परीक्षा से दो या 3 दिन पूर्व होंगे जारी

अभ्यर्थियों को बता दें कि एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से दो या तीन दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र भी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल या डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

उम्मीदवारों ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप के प्रयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। इसलिए आप जब भी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने जाएं तो अपना प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दी जाएगी।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CASB, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT), अनुकूलन क्षमता परीक्षण-I, और II, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में पास होना होगा तभी आपको अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Indian Army JAG 35th: इंडियन आर्मी JAG एंट्री स्कीम के लिए आवेदन स्टार्ट, लॉ ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई