UPSC IAS: टीना और रिया ही नहीं, बहनों की इन जोड़ियों ने भी यूपीएससी में गढ़ी सफलता की इबारत
IAS Sisters Success Story यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में हर बार कई महिला अभ्यर्थी टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाती हैं। इनमें से कई बार दो बहनों ने एक साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) की परीक्षा में साथ में सफलता अर्जित की। इनमें से कुछ बहनों की जोड़ियों के बारे में आप यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 18 Jul 2023 05:42 PM (IST)
UPSC IAS: भारत में वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों से कहीं भी कमतर नहीं हैं। लाखों महिलाएं प्रतिवर्ष यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करती हैं और और आईएएस बनने का सपना पूरा करती हैं। यूपीएससी की परीक्षा में अब महिलाएं अपनी काबिलियत साबित कर देशभर में टॉप रैंक हासिल करती हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि दो बहनों ने यूपीएससी की तैयारी की और दोनों ने ही देश में शीर्ष स्थानों में अपनी जगह बनाई। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ बहनों की जोड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने यूपीएससी सीएसई में टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाकर अपना व परिवार का नाम रोशन किया।
टीना डाबी और रिया डाबी
टीना डाबी और रिया डाबी की जोड़ी से हमारे देश म ज्यादातर लोग परिचित हैं। दिल्ली दी रहने वाली टीना ने वर्ष 2016 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया और देश में छा गयीं। लेकिन किसे पता था कि उनकी बहन भी एक दिन उन्हीं के नक्शेकदम पर चल कर आईएएस बनेंगी। टीना की छोटी बहन रिया ने वर्ष 2020 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 15 हासिल की और एक बार फिर से उन्होंने अपने परिवार का नाम ऊंचा किया। दोनों ही बहनें सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं।
अंकिता जैन त्यागी और वैशाली जैन
दिल्ली की रहने वाली एक और जोड़ी अंकिता और वैशाली ने भी यूपीएससी 2020 में अपनी योग्यता हासिल की। दोनों ही बहनों ने आईएएस की तैयारी एक साथ शुरू की थी और दोनों ने एक ही वर्ष इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ली। अंकिता त्यागी ने जहां परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की तो वहीं वैशाली त्यागी ने देशभर में AIR 21 हासिल कर अपना परचम लहराया। अंकिता त्यागी के पति अभिनव त्यागी भी एक आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने उनकी इस परीक्षा के दौरान काफी मदद की। दोनों ही बहने एक दूसरे को अपनी प्रेरणा मानते हैं।
अनामिका मीना और अंजली मीना
अनामिका मीना और अंजली मीना जो कि मूल रूप से राजस्थान के सिकराय के खेड़ीरामला गांव की रहने वाली हैं। इन दोनों बहनों ने भी एक साथ यूपीएससी की आईएएस की तैयारी की वर्ष 2019 में एक साथ परीक्षा पास करके देशभर में चर्चा का विषय बन गयीं। यूपीएससी सीएसई 2019 में दोनों बहनें एक साथ परीक्षा में शामिल हुईं जिसमें से अनामिका ने देशभर में 116वीं रैंक तो अंजली मीना ने ऑल इंडिया रैंक 494 प्राप्त की।