Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IAS Success Story: बिना कोचिंग, इंटरनेट की मदद से दूसरे प्रयास में क्रैक की UPSC परीक्षा, हासिल की 12वीं रैंक

IAS Success Story पूरी तैयारी के साथ जब तेजस्वी यूपीएससी की सिविल परीक्षा में शामिल हुई थीं तो पहले अटेम्प्ट में वे फेल हो गई थीं। वे पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स तो क्रैक कर ले गईं लेकिन मेंस से बाहर हो गईं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 07 Apr 2023 03:52 PM (IST)
Hero Image
IAS Success Story: हरियाणा की तेजस्वी राणा ने ऑनलाइन कंटेट की मदद से की तैयारी।

 एजुकेशन डेस्क। IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यर्थी दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। तैयारी करने के लिए कोचिंग का सहारा भी लेते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जो बिना कोचिंग के खुद के नोट्स तैयार करके परीक्षा में न केवल सफल होते हैं, बल्कि अच्छी रैंक भी हासिल करते हैं। IAS सक्सेस स्टोरी कॉलम में हम आज ऐसी एक अभ्यर्थी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने देश नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षा को क्रैक करने के लिए किसी शैक्षणिक संस्थान का सहारा नहीं लिया था। उन्होंने इंटरनेट की मदद से अपने नोट्स खुद तैयार किए थे और सफल हुईं। इस युवती का नाम है तेजस्वी राणा। कैसा था उनका सफर आइए जानते हैं।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली तेजस्वी राणा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थीं। स्कूली एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में बेहतर अंक आने के बाद उन्हें आईआईटी कानपुर में एडमिशन मिला। इसके बाद, उन्होंने यहां से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी।

शुरू हुआ UPSC परीक्षा की तैयारी का सफर

तेजस्वी ने इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी, बल्कि ऑनलाइन मौजूद कंटेट से पढ़ाई करने लगी। इस दौरान उन्होंने खुद नोट्स तैयार किए। वे एक रूटीक और सटीक रणनीति बनाकर पढ़ाई करने लगी। उनकी तैयारी कहां तक पहुंची है, इसकी जांच करने के लिए वे मॉक टेस्ट देती रहीं।

पहले प्रयास में फेल

पूरी तैयारी के साथ जब तेजस्वी यूपीएससी की सिविल परीक्षा में शामिल हुई थीं तो पहले अटेम्प्ट में वे फेल हो गई थीं। वे पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स तो क्रैक कर ले गईं लेकिन मेंस से बाहर हो गईं थीं। 

फिर मिली सफलता

एक बार असफल होने के बाद तेजस्वी ने अपनी कमियों पर काम किया। अपनी कमजोरी को पहचाना। वे कहां, गलत थीं। उनकी तैयारियों में कहां कौन सी खामी रह गई थी। इस पर काम करते हुए ऑनलाइन गाइंडेंस भी लेती रहीं। पूरी तैयारी के साथ एग्जाम में फिर शामिल हुईं। इस बार उन्होंने एग्जाम क्रैक कर लिया था। परीक्षा के तीनों चरण में सफल हुई थीं और एग्जाम में 12वीं रैंक हासिल की थी।