IBPS Clerk Prelims 2023: ऑफिस असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स जारी, मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को
IBPS Clerk Prelims 2023 Score Card इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन यानी आइबीपीएस ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-Clerk XIII) के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों के स्कोर सोमवार 18 सितंबर को जारी कर दिए। उम्मीदवार स्कोर कार्ड को 7 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को होनी है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 19 Sep 2023 07:58 AM (IST)
IBPS Clerk Prelims 2023 Score Card: आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित और इसमें सफल व असफल घोषित उम्मीदवारों के लिए अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन यानी आइबीपीएस ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-Clerk XIII) के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के स्कोर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आइबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल और असफल घोषित सभी उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए हैं, जिसके माध्यम से असफल उम्मीदवार अपनी प्रयास का मूल्यांकन कर सकते हैं।
IBPS Clerk Prelims 2023: ऐसे करें डाउनलोड स्कोर कार्ड
ऐसे में जो उम्मीदवार आइबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित हुए थे, उन्हें अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद क्लर्क सेक्शन में और फिर सम्बन्धित भर्ती परीक्षा CRP-Clerk XIII के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार स्कोर कार्ड डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद कैंडिडेट्स एक्टिव किए गए लिंक से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।
आइबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक
बता दें कि आइबीपीएस ने भाग ले रहे राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 26 व 27 अगस्त और 2 सितंबर 2023 को किया था। इसके बाद संस्थान ने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम हाल ही में 14 सितंबर को घोषित करते हुए मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए थे। इसके बाद आइबीपीएस ने अब परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के स्कोर जारी सोमवार को किए, जिसे उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, अगले चरण में मुख्य परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी।