IBPS Exam Calendar 2024: क्लर्क, PO, SO, RRB ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर परीक्षाओं का कार्यक्रम इस तारीख तक संभव
आइबीपीएस द्वारा 2024 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किए जाने की तिथि की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है लेकिन गत वर्षों के पैटर्न को देखें तो आइबीपीएस नए वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024) जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद जारी कर सकता है। बता दें कि 2023 का कार्यक्रम 16 जनवरी को और 2022 का कैलेंडर 16 जनवरी को जारी किया गया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आइबीपीएस क्लर्क, पीओ, एसओ और आरआरबी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। देश भर के राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों तथा विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का 2024 का कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024) जल्द ही जारी किया जाएगा।
आइबीपीएस द्वारा 2024 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किए जाने की तिथि की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है, लेकिन गत वर्षों के पैटर्न को देखें तो आइबीपीएस नए वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024) जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद जारी कर सकता है। बता दें कि 2023 का कार्यक्रम 16 जनवरी को और 2022 का कैलेंडर 16 जनवरी को जारी किया गया था।
कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि आइबीपीएस द्वारा जारी किए जाने वाले परीक्षा कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024) के माध्यम से वे विभिन्न बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी ले सकेंगे। हालांकि, इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की तिथियां एग्जाम कैंलेंडर में साझा नहीं की जाएंगी।यह भी पढ़ें - UPSC Exam Calendar 2024: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित, जानें NDA, CDS, CAPF व अन्य की डेट
IBPS Exam Calendar 2024: PDF ऐसे करें डाउनलोड
आइबीपीएस द्वारा वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (IBPS Exam Calendar 2024) PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से कैंडिडेट्स एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में उम्मीदवार समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।यह भी पढ़ें - SSC Exam Calendar 2024-25: कर्मचारी चयन आयोग ने ssc.nic.in पर जारी किया एग्जाम कैलेंडर, यहां से करें डाउनलोड