Move to Jagran APP

IBPS PO Mains: आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, जानें पेपर में किस सब्जेक्ट से आएंगे कितने सवाल

आईबीपीएस की ओर से पीओ/ एमटी भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। मेंस एग्जाम के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:47 PM (IST)
Hero Image
IBPS PO Mains Exam Pattern यहां से करें। चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी तुरंत ही आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS PO Mains Admit Card डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2024 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को इसकी आवश्यकता होगी। मेंस एग्जाम के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थी एडमिट कार्ड नीचे दी जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर या दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

  • आईबीपीएस मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर Registration No / Roll No एवं Password / DOB (जन्मतिथि) दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
IBPS PO Mains Exam Admit Card 2024 डायरेक्ट लिंक

एग्जाम पैटर्न

जो भी अभ्यर्थी आईबीपीएस पीओ मेंस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए एग्जाम पैटर्न का जानना बेहद जरूरी है ताकी वे समय रहते प्रश्न पत्र को अच्छे से हल करें। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे।

आईबीपीएस की ओर से जारी किये गए पैटर्न के मुताबिक मेन एग्जामिनेशन ऑब्जेक्टिव एवं डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा। ऑब्जेक्टिव टाइप में उम्मीदवारों से कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न पत्र में रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड विषय से 45 प्रश्न, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस से 40 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 35 प्रश्न और डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन विषय से 35 प्रश्न पूछे जायेंगे।

इसके अलावा एक खंड डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होगा। यह अंग्रेजी भाषा के लिए होगा जिसमें उम्मीदवारों को Letter Writing एवं Essay Writing करनी होगी। इस खंड में दो प्रश्न होंगे जिसके लिए 25 अंक निर्धारित हैं। इस खंड को हल करने के लिए 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, इस तरीके से कर सकते हैं अप्लाई