Move to Jagran APP

IBPS PO prelims result 2022: घोषित हुए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स के नतीजे, 15, 16 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

IBPS PO prelims result 2022 आईबीपीएस की ओर से सूचना के अनुसार पीओ प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को PO मुख्य परीक्षा 2022 और साक्षात्कार राउंड में शामिल होना होगा। इसकी जानकारी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2022 05:23 PM (IST)
Hero Image
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IBPS PO prelims result 2022: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel, IBPS) ) ने 15, 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिलीज किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे जरूरी पोर्टल पर एंटर करके अपने नतीजे देख सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि, वेबसाइट पर यह स्कोर केवल 09 नवंबर, 2022 तक ही उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया जाएगा, इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।

15 और 16 अक्टूबर को आयोजित हुई आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे थे, जिनमें से हर क्वैश्नचन 1 अंक था। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी। इसके अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा गया था।

IBPS PO prelims result 2022: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “Click here to view your result status of online preliminary examination for CRP PO/MTs” लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद, अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और 'लॉगिन' पर क्लिक करें। अब आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। 

मेंस और इंटरव्यू राउंड में होना होगा शामिल

प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।