IBPS PO Prelims Result OUT: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम रिजल्ट ibps.in पर घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आईबीपीएस की ओर से पीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर एवं पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम एग्जाम का रिजल्ट आज यानि 21 नवंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं स्कोरकार्ड
अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने के साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की लास्ट डेट 28 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। इसके बाद यह विंडो बंद हो जाएगी। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- आईबीपीएस पीओ प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर रीसेंट अपडेट्स में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर एवं पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आईबीपीएस की ओर से पीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। जो भी अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफल हुए हैं वे अब मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से देशभर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के कुल 4455 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से बैंक ऑफ इंडिया (BOB) में 885 पदों, केनरा बैंक में 750 पदों, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में 2000 पदों, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260 पदों, पंजाब नेशनल बैंक में 200 पदों और पंजाब एंड सिंड बैंक में 360 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में JAM एवं AAO पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई