Move to Jagran APP

IBPS RRB PO Admit Card 2024: जारी हुए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड, परीक्षा 4 अगस्त को

इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल 1 के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती CRP XIII के पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 4 अगस्त निर्धारित की है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (IBPS RRB PO Admit Card 2024) बुधवार 24 जुलाई को जारी कर दिए गए। डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Thu, 25 Jul 2024 11:11 AM (IST)
Hero Image
IBPS RRB PO Admit Card 2024: उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिसर स्केल 1 के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती CRP XIII के लिए इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल (IBPS) द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (IBPS RRB PO Admit Card 2024) जारी कर दिए गए हैं। संस्थान द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र बुधवार, 24 जुलाई को जारी किए गए।

IBPS RRB PO Admit Card 2024: इन स्टेप में करें डाउनलोड

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB CRP XIII के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र (IBPS RRB PO Admit Card 2024) डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करें और फिर CRP-RRB सेक्शन में जाएं। इसके बाद उम्मीदवारों को CRP RRB XIII के सेक्शन में जाना होगा, जहां पर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के सम्बन्धित लिंक एक्टिव किया गया है। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तारीख के विवरणों को भरकर सबमिट करके अपना प्रवेश पत्र देख और प्रिंट कर सकेंगे।

IBPS RRB CRP XIII प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

IBPS RRB PO Admit Card 2024: परीक्षा 4 अगस्त को

इससे पहले IBPS ने RRB ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की घोषणा की थी, जिसके अनुसार प्रीलिम्स का आयोजन 4 अगस्त को किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को परीक्षा में अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ की कॉपी भी साथ ले जानी होगी। अन्य निर्देशों के लिए परीक्षा अधिसूचना और प्रवेश पत्र पर दी गई गाइडलाइंस को पढ़ें।

यह भी पढ़ें - IBPS Clerk Exam 2024: अब 28 जुलाई तक करें 6000 बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन, आइबीपीएस ने बढ़ाई तारीख