IBPS RRB PO Result OUT: आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती रिजल्ट ibps.in पर हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आईबीपीएस की ओर से पीओ भर्ती ऑफिसर स्केल II एवं III (सिंगल एग्जामिनेशन) और ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड 11 नवंबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिसर स्केल II एवं III (सिंगल एग्जामिनेशन) और ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अब आईबीपीएस की ओर से इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 4 नवंबर 2024 को घोषित कर दिया गया है।
रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया गया है जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डिटेल्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
आईबीपीएस पीओ स्केल 1, 2 एवं 3 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ या रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको जिस भी पद (स्केल I, II, IIII) का स्कोरकार्ड डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ सबमिट करना होगा।
- अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- RRBs (CRP-RRBs-XIII) for Recruitment of Group "A"-Officers Scale-I रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
- Group "A"-Officers Scale-II रिजल्ट लिंक
- Group "A"-Officers Scale-III रिजल्ट लिंक
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको भर्ती के अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू डेट्स की घोषणा जल्द ही आईबीपीएस की ओर से कर दी जाएगी। साक्षात्कार से कुछ दिन पहले शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इंटरव्यू होने के बाद प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।