IBPS RRB Result 2020: ऑफिसर स्केल 2 और 3 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित, इस लिंक से करें चेक
IBPS RRB Result 2020 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन सिंगल एग्जामिनेशन 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 25 Nov 2020 10:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS RRB Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन सिंगल एग्जामिनेशन 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के परिणामों की घोषणा मंगलवार, 24 नवंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर की गयी। जिन उम्मीदवारों ने संस्थान द्वारा 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा दी थी, वे अपना आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 2 रिजल्ट 2020 या आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 3 रिजल्ट 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 2 रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 3 रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ऐसे करें आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 रिजल्ट 2020 चेकउम्मीदवारों को अपना आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 2 या स्केल 3 रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने करने के बाद आईबीपीएस आरआरबी के लिंक पर और फिर CRP RRBs IX के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्केल 2 या स्केल 3 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फिर नये ओपेन हुए पेज पर उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। उम्मीदवारों अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी को भी भविष्य की जरूरतो के लिए सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के कुल 9638 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 30 जून 2020 को जारी की थी। इन पदों में से ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2020 को किया गया था।