Move to Jagran APP

ICAI Result 2024: सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे परिणाम

सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट सितंबर 2024 सेशन की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को जारी किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे और साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 29 Oct 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
ICAI Result 2024: सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट icai.org पर कर सकेंगे चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईसीएआई सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट सितंबर 2024 सेशन के एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सीए इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को जारी किया जा सकता है। इससे पहले सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने भी दिवाली से पहले रिजल्ट घोषित किये जाने की जानकारी साझा की थी।

जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया उनको बता दें कि परिणाम ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे।

इन डेट्स में हुई थी परीक्षाएं

आपको बता दें कि आईसीएआई (ICAI) की ओर से सितंबर सेशन के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 13, 15, 18 और 20 सितंबर को करवाया गया था वहीं सीए इंटर ग्रुप 1 के लिए 12, 14 और 17 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर को परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।

कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • आईसीएआई सीए फाउंडेशन एवं इंटर रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट जिसका भी रिजल्ट (फाउंडेशन या इंटर) चेक करना होगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
  • लॉग इन डिटेल सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोर कार्ड डाउनलोड भी कर पायेंगे।

रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट

आईसीएआई की ओर से सीए फाउंडेशन और इंटर रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉप करने वाले छात्र- छात्राओं की सूची (CA Final, Inter Toppers List 2024) भी जारी कर दी जाएगी। इससे आप टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के द्वारा प्राप्त किये गए अंक व ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी जान पायेंगे।

जनवरी 2025 सेशन के लिए इन डेट्स में होंगी परीक्षा

जो अभ्यर्थी इस बार परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे उन्हें निराश न होकर अपनी तैयारियों को जारी रखना है क्योंकि जनवरी 2025 सेशन में होने वाले एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को किया जायेगा वहीं इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम ग्रुप-I के लिए परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी 2025 तक और ग्रुप- II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ICAI CA January Exam 2025: आईसीएआई ने सीए जनवरी सेशन एग्जाम के लिए जारी किया शेड्यूल, इन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं