Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICAR PG, PhD Exam Date 2023 घोषित, 9 जुलाई को होगी परीक्षा, icar.nta.nic.in पर नोटिस जारी

ICAR PG PhD Exam Date 2023 इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च AIEEA पीजी और AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई 2023 को होना है। यह एग्जाम देश भर के 89 शहरों में कराया जाएगा। अभ्यर्थी पोर्टल पर नोटिस देख सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 21 Jun 2023 03:08 PM (IST)
Hero Image
ICAR PG, PhD Exam Date 2023: एआइईईए पीजी और एआइईईए AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा तिथि जारी हो गई है।

 एजुकेशन डेस्क। ICAR PG, PhD Exam Date 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ICAR एआइईईए पीजी और एआइईईए AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (Indian Council of Agricultural Research, ICAR) AIEEA पीजी और AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई, 2023 को होना है। यह एग्जाम देश भर के 89 शहरों में कराया जाएगा।

ICAR PG, PhD Exam Date 2023: जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र 

ICAR एआइईईए पीजी और एआइईईए AICE JRF/SRF (पीएचडी) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जल्द जारी किए जाएंगे। वहीं, इस संबंध में एक आधिकारिक सूचना भी https://icar.nta.nic.in/ पर रिलीज की गई है। इसके मुताबिक, परीक्षा के लिए, "एडवांस सिटी इंटीमेशन और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।  

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

ICAR PG, PhD Exam Date 2023: हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क  

वहीं, उम्मीदवार को अगर लगता है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क को 011-40759000/011-6922770पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर उम्मीदवार चाहें तो NTA की ईमेल icar@nta.ac.in पर भी लिख सकते हैं।

ICAR PG, PhD Exam Date 2023: इस तारीख तक करें आवेदन 

हाल ही में इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन विंडो फिर से खोली गई है। अब अभ्यर्थी इन कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन 23 जून शाम 5.00 बजे तक कर सकते हैं। वहीं, इसी तारीख की रात तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस एग्जाम के लिए करेक्शन विंडो 25 जून, 2023 से 27 जून, 2023 तक खुली रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अगर कोई गलती हो गई है तो इसमे सुधार कर सकते हैं।