ICSE, ISC Result 2024: CISCE कब जारी करेगा क्लास 10th और 12th का रिजल्ट, डेट एवं टाइम पर ये है लेटेस्ट अपडेट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 28 मार्च तक एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक संपन्न करवाई गई थीं। एग्जाम संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट घोषित किये जाने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही समाप्त होने वाला है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीआईएससीई 10वीं, 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी की 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित किये जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट मई माह के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिये अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
इस तरीके से चेक कर सकेंगे परिणाम
- CISCE 10th, 12th Result 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इन डेट्स में हुए थे एग्जाम
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से इस वर्ष 10th क्लास की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक आयोजित हुई थीं वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था।ऐसा रहा था पिछले वर्ष का परिणाम
पिछले वर्ष दसवीं एवं बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने टॉप किया था। 10वीं का रिजल्ट 98.94 फीसदी दर्ज किया गया था जिसमें से 99.21 प्रतिशत लड़कियां एवं 98.71 प्रतिशत लड़कों ने सफलता प्राप्त की थी। इसके अलावा 12th क्लास का रिजल्ट 96.93 प्रतिशत दर्ज किया गया था जिसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 दर्ज किया गया था वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 95.96 रहा था।
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस में बीटेक के बाद ये हैं करियर विकल्प, बेहतर भविष्य के साथ लाखों में होगी सैलरी