Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICSI CS December 2024: सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन डेट्स में होगा एग्जाम

सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 26 अगस्त से शुरू होकर 25 सितंबर तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 26 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक लेट फीस 250 रुपये के साथ आवेदन पत्र भरा जा सकेगा। दिसंबर सेशन की परीक्षाओं का आयोजन 21 से 30 दिसंबर तक करवाया जाएगा।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 26 Aug 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
ICSI CS December 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से जून सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी दिसंबर 2024 सेशन के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर या smash.icsi.edu पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस एग्जाम में आवेदन करने की लास्ट डेट बिना लेट फीस के 25 सितंबर 2024 तय की गई है। इसके बाद अभ्यर्थी 250 रुपये लेट फीस के साथ 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

एप्लीकेशन फीस

सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये जमा करना होगा वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर 1800 रुपये का भुगतान करना होगा। एक बार आवेदन भर जाने के बाद उसमें किसी प्रकार के बदलाव के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा।

इन डेट्स में होंगी दिसंबर सेशन की परीक्षाएं

आईसीएसआई की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षाओं का आयोजन 21 से लेकर 30 दिसंबर 2024 तक करवाया जाएगा। इसके अलावा प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017) के लिए परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) के लिए एग्जाम 21 से 28 दिसंबर 2024 तक संपन्न करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ICSI Result 2024: आईसीएसआई प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट हुआ घोषित, icsi.edu पर चेक करें नतीजे