ICSI CS Executive Professional Result 2022 इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India ICSI) की ओर से जारी सूचना के अनुसार सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव परिणाम दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 25 Feb 2023 11:51 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। ICSI CS Result 2022: सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट की घोषणा हो गई है। चिराग अग्रवाल ने सीएस प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा 2022 में टॉप किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India, ICSI) आज, 25 फरवरी, 2023 को ICSI CS प्रोफेशनल परिणाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं, एक्जीक्यूटिव परिणाम 2023 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर दोपहर 2 बजे जारी होगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों को आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से उम्मीदार आसानी से नतीजे चेक कर सकेंगे।
ये हैं सीएस प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा के टॉपर चिराग अग्रवाल
एस स्वातिरिया BHAGCHANDANI
अनमोल अजय जैनअपर्णा मुकेश अग्रवालSARANYA अमन कुमार कर्णमानव शिंगारीहरीश कुमार पुखराज चौधरीचांदनी डालमिया
Steps to download ICSI CS results 2022: सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा। अब होमपेज पर सीएस प्रोफेशनल, सीएस एक्जीक्यूटिव रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और पंजीकरण संख्या, पासवर्ड की एंटर करें। इसके बाद सीएस कार्यकारी, व्यावसायिक परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अब सीएस कार्यकारी, व्यावसायिक परीक्षा परिणाम का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
ये है नतीजे जारी होने का टाइमसीएस प्रोफेशनल रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया है। वहीं, सीएस एग्जीक्यूटिव परिणाम दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे।सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के लिए रिजल्ट-कम- मार्क्स स्टेटमेंट नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा। आईसीएसआई ने इस संबंध में कहा है कि, "परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार द्वारा Result-cum-Marks स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होने की स्थिति में, उम्मीदवार संस्थान exam@icsi.eduसे संपर्क कर सकते हैं।
21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हुई थी परीक्षा आईसीएसआई सीएस Executive, Professional परीक्षाएं 2023 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि आईसीएसआई सीएस परिणाम 2023 की घोषणा के बाद, अगले सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क 26 फरवरी से जमा करना शुरू होगा। वहीं, यह परीक्षाएं 1 से 10 जून, 2023 तक होंगी।